Site icon RNS INDIA NEWS

उत्तराखंड के तन्मय और आदित्य ने जीता सब-जूनियर बैडमिंटन युगल खिताब

देहरादून(आरएनएस)। आल इंडिया सब-जूनियर प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के तन्मय वर्मा और आदित्य नेगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए युगल वर्ग का खिताब जीता। तन्मय ने एकल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। 26 सितंबर से एक अक्तूबर तक रांची में आयोजित टूर्नामेंट के युगल फाइनल मुकाबले में तन्मय और आदित्य की जोड़ी ने असम की हर्षित गोगोई और रेहन जमान की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-11, 21-12 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले दोनों ने सेमीफाइनल में राजस्थान के वयाम और मनन शर्मा की जोड़ी को 21-14, 21-18 से हराया। इस जीत के साथ तन्मय और आदित्य की जोड़ी ने युगल वर्ग में अपनी देश में सर्वोच्च रैंकिंग को साबित किया। तन्मय वर्मा ने एकल वर्ग में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। सेमीफाइनल में उन्हें तेलंगाना के साथियन रघुनंदन से कड़े मुकाबले में 21-15, 11-21, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा। हल्द्वानी के तन्मय और देहरादून के आदित्य बेंगलुरु स्थित प्रकाश पादुकोण बेडमिंटन एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उनके कोच पल्लव जोशी भी साथ थे। तन्मय और आदित्य की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, नैनीताल जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रितेश बिष्ट, देहरादून जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नरेंद्र भूटानी सहित कई पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।


Exit mobile version