उत्तराखंड के छह पुलिस अफसरों को राष्ट्रपति पुलिस पदक

देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति का पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई हैl उत्तराखंड के छह पुलिस अफसरों को यह पदक मिलेगा।
विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक गिरिजा शंकर पांडे पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार, जनपद नैनीताल को दिया गया है। सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक कमल सिंह पंवार पुलिस उपाधीक्षक एसडीआरएफ, विजय थापा पुलिस उपाधीक्षक उत्तराखंड हाईकोर्ट सुरक्षा, विजेंद्र दत्त डोभाल अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, शुक्र लाल दल नायक 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, पूरन चंद्र पंत उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी नागरिक पुलिस सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी को मिला है। डीजीपी अशोक कुमार ने सभी अफसरों को बधाई दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version