गिरधारी अध्यक्ष व गिरीश महासचिव निर्वाचित

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) संघ के चुनाव में गिरधारी सिंह रावत अध्यक्ष और गिरीश गुणवंत महासचिव निर्वाचित किए गए। संघ के दो दिवसीय अधिवेशन के समापन पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। संघ के निवर्तमान अध्यक्ष ललित मोहन रयाल के आईएएस काडर में प्रमोशन होने के बाद से कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में गिरधारी रावत जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं, महासचिव हरक सिंह रावत भी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। संघ के चुनाव में गिरधारी रावत को अध्यक्ष, अभिषेक त्रिपाठी उपाध्यक्ष, गिरीश गुणवंत महासचिव, मनीष सिंह संयुक्त सचिव, गौरव पांडेय कोषाध्यक्ष, कुमकुम जोशी आडिटर और हिमांशु काफल्टिया सांस्कृतिक सचिव एवं संपादक चुने गए। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी में पांच सदस्य भी बनाए गए। समापन समारोह पर मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव आनंदबर्धन ने पीसीएस अफसरों को आश्वस्त किया कि न्यायिक कार्यों की गैर न्यायिक समीक्षा नहीं कराई जाएगी। उन्होंने अफसरों को अपने शासकीय कार्यों एवं निजी जीवन में संतुलन बनाने के लिए प्रेरित किया। अधिवेशन में अफसरों ने कार्यकारी मजिस्ट्रेट के कार्य, उत्तराखंड में टूरिज्म की संभावनाएं, गुड गवर्नेंस, शहरी विकास आदि मुद्दों पर विचार रखें।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version