यूकेडी ने तांडव रैली की तैयारियों को लेकर जनसंपर्क किया

देहरादून(आरएनएस)।   उत्तराखंड क्रांतिदल की ओर से मूल निवास और भू कानून को लेकर 24 अक्तूबर को आहूत तांडव रैली की तैयारी तेज कर दी है। सोमवार को मसूरी में यूकेडी नेताओं ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संपर्क किया। साथ ही शहीद स्थल पर बैठक कर रैली की रणनीति बनाई। सोमवार को शहीद स्थल पर आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखड बनने के बाद से पूरे उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बाहरी लोगों ने जमीन खरीद ली वहीं सरकारी नौकरियों में उत्तराखंड के निवासियों को मौका नहीं मिल रहा जबकि बाहरी व्यक्तियों को नौकरी दी जा रही है जिसके लिए सख्त भूकानून व मूल निवास का होना जरूरी है। उक्रांद के केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भटट ने कहा कि राज्य को बने 24 वर्ष हो गये लेकिन यहां की जनता उपेक्षित है जमीने बाहरी लोग खरीद रहे हैं। इसके लिए तांडव रैली का आयोजन 24 अक्टूबर को की जा रही है व गांव गांव जाकर रैली के लिए समर्थन ले रहे हैं। रैली के लिए बड़ी संख्या में संगठनों का समर्थन मिल रहा है। मसूरी से 24 अक्टूबर को बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल होने दून कूच करेंगे। इसके लिए वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी ने कहा कि यूकेडी की 24 को होने वाली रैली को जिस तरह समर्थन मिल रहा है उससे राज्य आंदोलन की याद ताजा हो रही है। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी कमल भंडारी केंद्रीय महासिचव उक्रांद समीर, मजदूर संघ अंध्यक्ष रणजीत चौहान महामंत्री संजय टम्टा, श्रीपति कंडारी, राजेंद्र कंडारी सहित लोग मौजूद रहे।