यूकेडी ने किया स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध
हल्द्वानी(आरएनएस)। उत्तराखंड क्रांति दल ने घरेलू कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया। बुधवार को मुख्य अभियंता कार्यालय मे प्रर्दशन कर ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का ज्ञापन भेजा। कहा कि बिजली की चोरी को रोकने के लिए सबसे पहले औद्योगिक क्षेत्रों मे स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। घरेलू उपभोक्ताओं के मीटर बदले जाने से गरीब तबके के लोगों को परेशानी में डालने की कार्रवाई की जा रही है। इसके माध्यम से बिजली वितरण को पूरी तरह से निजी हाथों मे सौंपने की साजिश की जा रही है। जिससे विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे मे आ रही है। मांग की गई की अभी लगे मीटर से हो रहे नुकसान के लिए श्वेत पत्र जारी कर उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की जरूरत की सही जानकारी दी जाए। ऐसे नहीं किए जाने पर पूरे प्रदेश मे आंदोलन की चेतावनी दी गई। यहां केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान, प्रकाश जोशी, रवि वाल्मिकी, मोहम्मद इरफान, आर्येंद्र शर्मा, सुभाष रावत, मनोज कुमार, पुष्पेंद्र गंगवार, नवीन जोशी, सुरेश जोशी, हरीश जोशी, सोनू राजपूत, हरीश पांडे, गौरव सुयाल, नमन नदगली, हर्षित रावत, उमंग पाठक, करन जोशी मौजूद रहे।