यूकेडी ने की यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग

देहरादून। यूकेडी ने यूकेएसएससी पेपर लीग मामले में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। दल ने पेपर लीक मसले पर व विधानसभा, सचिवालय में समेत सरकारी विभागों में की गई नियुक्तियों की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच की मांग की है।
कलेक्ट्रेट पर हुए प्रदर्शन में यूकेडी नेताओं ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, विधानसभा प्रशासन और सरकारी विभागों में हो रही नियुक्तियों में व्यापक भ्रष्टाचार हुए हैं। जिसमें राजनैतिक तंत्र और अधिकारी लिप्त पाए जा रहे हैं। ताजा उदाहरण हाल में ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सामने आ चुका है। एक बात स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार की जड़ें काफी गहरी है। जिसे सार्वजनिक करने के लिए सीबीआई जांच होनी जरुरी है। कार्यकारी जिला अध्यक्ष किरन रावत कश्यप, दीपक रावत ने कहा कि इस घोटाले के पीछे के बड़े नामों का सामने आना जरुरी है।उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ स्वीकार्य नहीं है। ज्ञापन एसडीएम शैलेन्द्र नेगी को सौंपा गया। मौके पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती, निवर्तमान केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, प्रताप कुमार, किशन सिंह मेहता, लताफत हुसैन, निवर्तमान युवा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, जिला अध्यक्ष पछवादून गणेश काला, निवर्तमान केन्द्रीय महिला अध्यक्ष प्रमिला रावत, शकुंतला रावत, प्रवीण रमोला, वीरू सजवान, मोहन असवाल, सरोज कश्यप, मिथिलेश चौहान, उत्तरापंत बहुगुणा, विपिन रावत, सुमित डंगवाल आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे l

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version