यूकेडी ने की प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से हटाने की मांग

पौड़ी(आरएनएस)।  उत्तराखंड क्रांतिदल ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को जल्द मंत्री पद से हटाने की मांग की है। कहा कि जब तक प्रेमचंद्र अग्रवाल को मंत्री पद से नहीं हटाया जाता तब तक यूकेडी का आंदोलन जारी रहेगा। बुधवार को पौड़ी में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने कहा कि प्रदेश कि सबसे उच्च सदन में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ी समाज के लोगों को अपशब्द कहे और इस दौरान केवल एक विधायक द्वारा इसका विरोध किया गया। कहा कि अन्य विधायक इस दौरान चुप्पी सादे रहे जोकि बड़ा ही निराशाजनक है। जिसकी उत्तराखंड क्रांति दल कठोर शब्दों में निंदा करती है। कहा कि सदन में हुए इस मामले से उत्तराखंड को बनाने में शहादत देने वाले 42 शहीदों का भी अपमान किया गया है। जिसको उत्तराखंड क्रांति दल कभी भी स्वीकार नहीं कर सकती। कहा कि जब तक प्रेमचंद्र अग्रवाल को पद से नहीं हटाती हैं उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर दल के युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष आशीष नेगी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदेश में भारी रोष बना हुआ है। यूकेडी का युवा प्रकोष्ठ इस मामले में चुप नहीं बैठेगा जब तक प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से बर्खास्त नहीं किया जाता यूकेडी का आंदोलन जारी रहेगा।

error: Share this page as it is...!!!!