पेपर लीक होना सरकार की लापरवाही: यूकेडी

परीक्षा में शामिल युवाओं को मुआवजा देने की मांग

पिथौरागढ़। प्रदेश में पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से सरकार चौतरफा घिर गई है। उत्तराखंड क्रांति दल ने पेपर लीक को सरकार का लापरवाही बताया है। उन्होंने सरकार से अपनी नाकामी स्वीकार करते हुए परीक्षा में शामिल युवाओं को मुआवजा देने की मांग की है। शुक्रवार को नगर के तिलढुकरी में यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने विरोध-प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला जलाया। ऐरी ने कहा कि भाजपा शासन में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लगातार भर्ती परीक्षाओं में धांधली होना सरकार की नाकामी को दर्शाता है। कहा युवा नौकरी के सपने लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन उनके सपनों को इस तरह चकनाचूर किया जा रहा है। यूकेडी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चन्द्रशेखर कापड़ी ने पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने कहा अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेंगे।


Exit mobile version