भू-माफियाओं के इशारे पर चल रही राज्य सरकार: यूकेडी

देहरादून। यूकेडी ने राज्य सरकार पर भू-माफियाओं के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। पूर्व केन्द्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने कहा कि राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में शहरीकरण की दर अन्य हिमालयी राज्यों के मुकाबले कई गुना बढ़ी है। अभी तक की सरकारें नगर निगम, पालिका व नगर पंचायतों का गठन कर इनकी सीमाओं को बढ़ाकर ग्रामीण संस्कृति करे नष्ट कर रही है। साफ है कि ग्रामीण क्षेत्रों को निकाय में शामिल कर ग्राम समाज की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे व शहरी भूमि बनाकर बिल्डरों व कारपोरेट के लिए रास्ता बनाया जा रहा है। हाल ही में जो नए नगर पंचायत सृजित हुए हैं वहां सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर खेल चल रहा है। इससे स्पष्ट है कि वर्तमान सरकार खनन, शराब, शिक्षा व भू माफियाओं को संरक्षण दे रही है।