यूकेडी कार्यकर्ताओं पर लगे मुकदमे वापस लेने की मांग की

नैनीताल। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर यूकेडी कार्यकर्ताओं पर लगे मुकदमे वापस लेने की मांग की है। विधानसभा प्रभारी केएल आर्या ने कहा कि बीते दिनों हल्द्वानी निगम क्षेत्र में कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मानित यूकेडी के पार्षद रवि वाल्मीकि और यूकेडी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन राजनीतिक द्वेष भावनाओं के चलते स्थानीय प्रशासन ने उन पर झूठे मुकदमे लगाए। उन्होंने मुकदमे वापस लेने की मांग की है। उन्होंने पिथौरागढ़ में पंचेश्वर बांध बैठक में शामिल यूकेडी पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के साथ हाथापाई और अभद्रता करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।


Exit mobile version