
अल्मोड़ा। उज्जवल स्वायत्त सहकारिता क्लस्टर ताकुला का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन सरस्वती शिशु मंदिर ताकुला में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूहों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहकारिता समिति की ओर से पिछले एक वर्ष की गतिविधियों और आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पांच उत्कृष्ट समूहों को सम्मानित किया गया। नई कार्यकारिणी में मीरा सुयाल को अध्यक्ष और पूनम देवी को सचिव चुना गया, साथ ही 11 सदस्यीय प्रबंध कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान विनीता देवी ने कहा कि स्वायत्त सहकारिता ने महिलाओं की आय बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है। अधिवेशन में एनआरएलएम के ब्लॉक मिशन मैनेजर गणेश चिराल, वित्त सहायक दीपक सिंह, रीप परियोजना से जुड़े गणेश आर्य सहित 11 ग्राम संगठनों की महिलाएं शामिल रहीं। महिलाओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। कार्यक्रम का संचालन गणेश आर्य ने किया।





