उद्योग की बस ने कुचला बाइक सवार, मौके पर मौत

आरएनएस सोलन (नालागढ़) :

पुलिस थाना नालागढ़ के तहत महादेव पुल के समीप उद्योग की बस ने एक बाईक सवार को बुरी तरह से कुचल डाला। दर्दनाक हादसे में बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उद्योग की बस के चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तारी से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस थाना नालागढ़ में दर्ज ब्यान में लखवीर सिंह पुत्र जोगराज निवासी गांव मलालां, नालागढ़ ने बताया कि वह खरूणी के उद्योग में काम करता है। उद्योग में बस नंबर एचपी-02-7261 कंपनी में कर्मचारियों को लाने व छोड़ने के लिए लगी हुई है। बीती शाम करीबन 5.30 बजे छुट्टी होने के बाद बस खरूणी से कल्याणपुर के लिए रवाना हुई। यह और इसका दोस्त सतनाम सिंह बस में सबसे आगे कैबिन में बैठे थे। तभी करीबन 6.15 बजे जैसे ही बस महादेव पुल पर पहुंची तो सामने से पंजैहरा की तरफ से एक मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति घास लेकर महादेव की तरफ जा रहा था। जैसे ही बस ने महादेव की तरफ से आते हुए मोड़ काटा तो एक मोटर साइकिल पीछे से आया और बस से पास लेकर आगे बढ़ा। सामने से घास लेकर आते हुए मोटर साइकिल को देखकर बस से पास लेने वाला मोटर साइकिल सवार हड़बड़ा गया और इसी बीच बस ने उस मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही बस मोटर साइकिल के ऊपर से गुजर गई और हादसे में मोटर साइकिल सवार जोगिंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने उद्योग की बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।


Exit mobile version