ऊधमसिंह नगर जिले में पूरी तरह बंदी का ऐलान

कोई दुकान खुली तो, व्यापारी कर देगा उस दुकान से सामान लेना बंद

रुद्रपुर। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ ‘भारत बंद की अपील पर आज ऊधमसिंह नगर जिले में पूरी तरह बंदी का ऐलान किया गया है। किसान संयुक्त मोर्चा को बंद पर व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों समेत कई संगठनों का समर्थन मिला है। वहीं, कांग्रेस, सपा-बसपा और आप समेत विपक्षी दल भी किसानों के साथ हैं। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन करीब एक साल से चल रहा है। गाजीपुर बॉर्डर पर हर रोज ऊधमसिंह नगर जिले से किसान धरना देने जाते रहे हैं। अब किसान संयुक्त मोर्चा ने सोमवार (आज) को भारत बंद का ऐलान किया है। इसे लेकर रविवार को गल्ला मंडी में किसान महापंचायत हुयी, जिसमें जिलेभर से किसान जुटे। यहां किसान नेताओं ने किसानों से बंद को सफल बनाने की अपील के साथ व्यापारियों और अन्य संगठनों से भी समर्थन मांगा। किसान नेताओं ने कहा कि जब तक तीनों कानून वापस नहीं लिये जाते, आंदोलन जारी रहेगा। किसान नेताओं ने किसानों से रुद्रपुर में सुबह आठ बजे जुटने की अपील की। कहा गया कि इसके बाद किसान शहरभर में घूमेंगे और दुकानें खुली मिलने पर उन्हें बंद करायेंगे। उधर, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, जिला बार एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, टुकटुक एसोसिएशन समेत कई संगठनों ने बंद को समर्थन दिया है। कांग्रेस समेत विपक्षी दल भी भारत बंद को लेकर किसानों के साथ हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version