उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के जीआईसी गरुड़ाबांज में हुए ट्रायल

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत आज यहां राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ाबांज में ब्लॉक चयन हेतु खिलाड़ियों के संकुल स्तरीय ट्रायल संपन्न हुए। इस मौके पर ट्रायल का उद्घाटन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि जिला स्तर पर चयन के बाद खिलाडियों को छात्रवृत्ति मिलेगी जिससे क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं का विकास होगा। इस मौके पर आयोजित ट्रायल में 8 से 9 आयु वर्ग में अंकित बहुगुणा, आर्यन कुमार, कोमल जोशी 9 से 10 आयु वर्ग में माही आर्य, 10 से 11 आयु वर्ग में दीपक सिंह, दीपांशु, आनंद सिंह, अंकित साह, गुंजन बिष्ट, सोनम गैड़ा, महिमा बिष्ट, चांदनी पांडे, 11 से 12 आयु वर्ग में करन सिंह, पंकज सिंह, दीपक, दीक्षा, भवानी, कोमल, 12 से 13 आयु वर्ग में रविन्द्र सिंह, पंकज सिंह, हिमांशु पांडे, दीपिका पांडे, रोशनी, भावना बिष्ट, 13 से 14 आयु वर्ग में अंकित सिंह, पंकज सिंह, आयुष साह, प्रीति, कंचना बिष्ट, ममता बिष्ट का चयन ब्लॉक ट्रायल हेतु किया गया। इस मौके पर खेल प्रशिक्षक राजेंद्र नयाल, वंदना चौधरी, मेघा मनराल, सत्यवती गंगवार, जीवन लाल साह, नितेश कांडपाल, कमलेश तिलारा, नीरज आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version