उदयपुर घटना के विरोध में भाजयुमो का प्रदर्शन

देहरादून। राजस्थान के उदयपुर में युवक की हत्या के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। गुस्साए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रेमनगर बाजार चौक पर राजस्थान सरकार और वहां की पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महानगर महामंत्री राजेश रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ता प्रेमनगर बाजार चौक पर एकत्र हुए, यहां राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने युवक की हत्या की घटना के विरोध में गुस्सा जाहिर किया। पूर्व महामंत्री राजेश रावत ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस नीत गहलोत सरकार राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। युवक की हत्या एक षड्यंत्र के तहत हुई है। उन्होंने इस पूरे षडयंत्र का पर्दाफाश करने और मामले की जांच की केंद्र सरकार और राष्ट्रपति से मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द ही मुख्य आरोपी और पूरे षड्यंत्र में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती तो युवा मोर्चा देशव्यापी आंदोलन के तहत प्रदेश में भी उग्र आंदोलन करेगा। प्रदर्शन करने वालों में कैंट उपाध्यक्ष विनोद पंवार, सचिन कुमार, चंदन कनौजिया, तेजेंद्र सिंह, हरीश कुमार, आशीष गुसाईं, अनिल नौटियाल, प्रदीप कुमार, शुभम वर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!