उच्च गुणवत्ता के सोलर सेल विकसित करने का दावा

रुड़की। आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं ने उच्च गुणवत्ता के पेरोवस्काइट सोलर सेल विकसित करने का दावा किया है। यह शोध भौतिकी विज्ञान विभाग के प्रोफेसर सौमित्र सतपथी के मार्गदर्शन में किया गया है।
प्रो. सतपथी, रिसर्च स्कॉलर युक्ता और उनकी टीम इस पर काम कर रही थी। शोध परिणाम एसीएस एप्लाइड एनर्जी मैटेरियल्स जर्नल में प्रकाशित किया गया है। प्रोफेसर सौमित्र सतपथी ने पेरोवस्काइट सोलर सेल के महत्व और इसके भविष्य के बारे में बताया। कहा कि पेरोवस्काइट सोलर सेल ने अधिक पावर कनवर्जन क्षमता का प्रदर्शन किया है। डीन, स्पॉन्सर्ड रिसर्च एवं इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी, प्रो. अक्षय द्विवेदी ने इस टेक्नोलॉजी को विकसित करने पर खुशी जताई। कहा कि इस काम से उद्योग के विकास में मदद मिलेगी।
आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर केके पंत ने कहा कि पूरी दुनिया में कार्बन-न्यूट्रल अर्थव्यवस्था में कदम रखने की मांग बढ़ रही है। पिछले दशक में पेरोवस्काइट सोलर सेल (पीएससी) अधिक संभावना के साथ-साथ कम लागत की फोटोवोल्टिक टेक्नोलॉजी बन कर उभरी है।