
अल्मोड़ा। देवभूमि उत्तराखंड में 27 जनवरी को मनाए जाने वाले समान नागरिक संहिता दिवस समारोह 2026 की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने की। बैठक में बताया गया कि इस अवसर पर समान नागरिक संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी, जिनके माध्यम से समान नागरिक संहिता के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के साथ राज्य की सांस्कृतिक विरासत को भी मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम को गरिमामय और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाए रखें और आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करें। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार, विद्या कर्नाटक सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


