यूसीसी के लिए मसूरी के भाजपाईयों ने सीएम का जताया आभार
देहरादून(आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी मसूरी मंडल ने प्रदेश की विधानसभा में समान नागरिक संहिता का प्रस्ताव पास होने पर खुशी में शहीद भगत सिंह चौक पर नारेबाजी की और मिष्ठान वितरित किया। भाजपा मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने विधानसभा में समान नागरिक संहिता का बिल प्रस्तुत किया। यह राज्य के लिए ऐतिहासिक पल है। क्योंकि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता पास करने वाला देश का पहला राज्य बन गया। उन्होंने कहा कि जब क्रिमिनल लॉ में कोई भेद नहीं है तो सिविल लॉ में भी भेद नहीं होना चाहिए। जो लोग इसमें शंका व्यक्त कर रहे है वह आने वाले समय में इसका समर्थन करेंगे। क्योंकि यह सभी नागरिकों के लिए एक कानून बनेगा। भाजपा मसूरी मंडल की पूर्व अध्यक्ष अनीता सक्सेना ने कहा कि यूसीसी सभी को समानता का बोध कराएगी। इसका लाभ सभी को मिलेगा। मौके पर महामंत्री कुशाल राणा, नरेंद्र मेलवाण, रमेश खंडूड़ी, विजय बिंदवाल, विजय बुटोला, ज्योति पुंडोरा, अभिलाषा, कमला थपलियाल, अनीता धनाई, दर्शनी सेमवाल, सपना शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दून में हुई आतिशबाजी :
हिंदू एकता परिषद रुद्रदल ने समान नागरिक संहिता बिल लाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए बैंड बाजार में मिठाई बांटी व आतिशबाजी की। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज रस्तोगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को हिन्दूराष्ट्र बनाने का सपना भी साकार होगा। परिषद कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजार में इस अवसर पर एक दूसरे को मिठाई बांटी। मौके पर उपाध्यक्ष शिव अमृत, महामंत्री पंकज गुजराल, रुद्रदल संयोजक कृष्णा रस्तोगी, महानगर गौरक्षा प्रमुख विशाल कुमार, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार, संजय मित्तल, मीडिया प्रभारी दीपक छाबड़ा, निशा शर्मा मौजूद रहे।