उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षाफल जारी, ये हैं टॉपर
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आज जारी हो गया है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) 12वीं और 10वीं कक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट http://uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं।
उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है। बीएचएसवीएम इंटर कॉलेज के छात्र है। जबकि जसुपर की तनु चौहान ने 97.60 अंक के साथ इंटर में टॉप किया है।
हाईस्कूल के टॉपर
1- सुशांत चंद्रवंशी, वीएचएचवीएम कंदीसौड़ छम टिहरी गढ़वाल 99 प्रतिशत – 2- आयुष सिंह रावत, एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश, देहरादून- 98.80
2- रोहित पांडे, एसवीएमआईसी रुद्रपुर, यूएसनगर- 98.80 प्रतिशत
3- शिल्पी, बीएचएचवीएम कंदीसौड़ छम टिहरी गढ़वाल 98.60 प्रतिशत – शौर्य, तुलाराम सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर, यूएस नगर- 98.60 प्रतिशत
इंटरमीडिएट टॉपर
1- तनु चौहान, आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर, यूएसनगर 97.60 प्रतिशत
2- हिमानी, जीजीआईसी चिनियालीसौड़, उत्तरकाशी 97.00 प्रतिशत
3- राज मिश्रा, एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज, यूएसनगर 96.50 प्रतिशत