त्यूणी क्षेत्र के लोगों ने त्यूणी में सब रजिस्टार कार्यालय खोलने की मांग की

विकासनगर(आरएनएस)। दुर्गम क्षेत्र के लोगों को सब रजिस्ट्रार सम्बन्धित कार्य के लिए सौ किलोमीटर से अधिक दूरी नापकर चकराता जाना पड़ता है। स्थानीय जनता लम्बे समय से त्यूणी में सब रजिस्ट्रार कार्यालय खोलने की मांग कर रहे है। तहसीलदार के माध्यम से जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर पुनः सब रजिस्ट्रार की मांग की। वर्ष 2004 मे चकराता से त्यूणी व कालसी अलग-अलग तहसीलें बनाई गई। अलग तहसील गठन का मकसद ही यह था कि आम जनमानस को तहसील और सब रजिस्ट्रार कार्यालय से सम्बन्धित सभी कार्य त्यूणी में हो, जिससे विषम भौगोलिक परिस्थितियेां में रहने वाले ग्रामीणों को चकराता तहसील के चक्कर न काटने पड़ें। लेकिन त्यूणी वासियों की 19 साल से सब रजिस्ट्रार कार्यालय की मांग नहीं सुनी गई। जिससे त्यूणी, डागूठा आसपास के साठ राजस्व ग्राम व तीस से अधिक मजरों के ग्रामीणों को भूमि रजिस्ट्री, बैनामा, दान पात्र, 12साला किसान क्रेडिट कार्ड, बंधक, विवाह रजिस्ट्रेशन के लिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय चकराता के चक्कर काटने पड़तें हैं। इस दौरान ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। समाज सेवी हितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तहसील गठन के समय से ही जिलाधिकारी को सब रजिस्ट्रार कार्यालय खोलने की मांग की जाती रही। लेकिन शासन प्रशासन ने दुर्गम क्षेत्रवासियों की समस्याओं अनसुना किये हुए हैं। ग्रामीण जगतसिह, दीवान सिंह राणा, धर्म सिंह राणा, सुरेन्द्र सिंह, कृपाल सिंह, माधोराम शर्मा, सहजराम, चन्द्र राम शर्मा, हरजीत सिंह, हरीश चन्द्र, राम शरण जोशी, नरेश सिंह आदि ने जिलाधिकारी को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन भेजकर सब रजिस्टार कार्यालय त्यूणी में खोलने की मांग की है। प्रभारी तहसीलदार ग्यार दत्त जोशी ने बताया कि क्षेत्र वासियों की समस्याओं से जिला अधिकारी को अवगत कराया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!