त्यूणी-चकराता मार्ग पर दिखा गुलदार, दहशत

विकासनगर। चकराता वन प्रभाग के देवधार रेंज के त्यूणी-चकराता मुख्य मोटर मार्ग पर रविवार को गुलदार देखा गया। इससे लोगों में दहशत बनी हुई है। लोगों ने वन विभाग से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे त्यूणी से सुखेड़ काण्डा बैण्ड के बीच मुख्य सड़क पर गुलदार दिखा। त्यूणी से बास्तिल काण्डा गांव के ग्रामीण रात को अपने घर गांव जा रहे थे। सुखेड़ से आगे चलते ही बाइक और कार की लाइटों के ठीक सामने गुलदार दिखाई दिया, लेकिन चार-पांच लोगों ने शोर मचाकर गुलदार को भगा दिया। ग्रामीण भरत सिंह, जीवन सिह, सबल सिंह, कल्याण सिंह, भगत सिंह, तोला सिंह, मुना सिंह, धीरज सिंह, अर्जुन सिंह, जगत सिंह, सरदार सिंह, केवल सिंह, यशपाल, मातबर सिंह आदि ने वन क्षेत्राधिकारी देवघार हरीश चौहान से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की। जिससे गुलदार लोगों को व उनके मवेशियों को नुकसान न पहुंचा सके। वन क्षेत्राधिकारी हरीश चौहान ने बताया कि गुलदार की चहल-पहल पर विभाग पैनी नजर रखे हुए है। वन दरोगा जयपाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र मे गश्त के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों से भी सावधानी बतरने की अपील की गई है।


Exit mobile version