त्यौहारों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं आगामी धनतेरस, दीपावली, भाईदूज आदि त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत बाजार में अधिक संख्या में लोगों के एकत्र होकर खरीददारी करने एवं भीड़-भाड़ होने पर सभी दुकानदारों व्यवसायियों एवं आम जन को कोरोना संक्रमण से बचने एवं बचाने हेतु जागरूक करने हेतु फ्लैग मार्च का आयोजन करते हुए जनता को लगातार जागरूक करने के निर्देश पर आज दिनाॅक- 10.11.2020 को तपेश कुमार चन्द पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत के नेतृत्व में प्रभारी कोतवाली रानीखेत रमेश बोहरा, व०उ०नि० फिरोज आलम एवं कोतवाली रानीखेत के अन्य पुलिस अधि०/कर्मचारियों द्वारा रानीखेत क्षेत्र में तथा महिला थानाध्यक्ष अल्मोड़ा श्वेता नेगी द्वारा एनटीडी क्षेत्र में जनता को जागरूक किये जाने हेतु रैली का आयोजन किया गया।
उक्त जन-आन्दोलन जागरूकता रैली में पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत द्वारा अपने सहकर्मियों के साथ कोरोनावायरस संक्रमण से बचने हेतु स्लोगन, बैनर एवं अन्य जागरूकता तख्तियों के साथ थाना क्षेत्र में आम जन एवं दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करवाने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही माईक के माध्यम से सभी से कोरोना संक्रमण से बचाव के नियम सोशल डिस्टैन्सिग, मास्क एवं हाथों को नियमित रूप से धोना या सैनेटाइज करने अपील की गयी। महिला थानाध्यक्ष द्वारा अपनी टीम के साथ उत्तराखण्ड पुलिस के मूल मंत्र एस०एम०एस० सैनेटाइज, मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करने की अपील की गयी।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!