टीवीएस जुपिटर, जेस्ट, पेप प्लस, एनटॉर्क 125 हुई महंगी

नईदिल्ली। नए वित्तीय वर्ष (2021-22) से वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहन की कीमतों में इजाफा कर रही हैं। हीरो मोटोकॉर्प, बजाज और रॉयल एनफील्ड के बाद अब टीवीएस ने भी अपने वाहन की कीमतों में वृद्धि की घोषणा कर दी है। टीवीएस ने अपने स्कूटर सेगमेंट में जुपिटर, स्कूटी पेप प्लस, जेस्ट और एनटॉर्क 125 की कीमत में इजाफा कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने स्कूटरों की कीमत में 540 रुपये से लेकर 2,535 रुपये की वृद्धि कर दी है।
टीवीएस की सबसे सस्ती स्कूटर पेप प्लस की कीमत में सबसे अधिक 2,535 रुपये का इजाफा किया गया है। अब टीवीएस पेप प्लस स्कूटर 56,009 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी, वहीं पेप प्लस मैट एडिशन की नई कीमत 58,759 रुपये होगी।टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 ग्लॉस और जेस्ट मैट एडिशन की कीमत में 1,635 रुपये का इजाफा किया गया है।
अब जेस्ट 110 ग्लॉस 62,980 रुपये और जेस्ट 110 मैट 64,980 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगी।टीवीएस की पॉपुलर स्कूटर, जुपिटर के विभिन्न वैरिएंट्स की कीमत में 940 रुपये से लेकर 1,390 रुपये का इजाफा किया गया है। अब नई टीवीएस जुपिटर 64,437 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध की जाएगी, वहीं टॉप वैरिएंट जुपिटर क्लासिक 73,707 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगी। टीवीएस एनटॉर्क 125 की बात करें तो इस स्कूटर की कीमत में 540 रुपये से लेकर 1,540 रुपये तक की वृद्धि की गई है। अब टीवीएस एनटॉर्क 125 की नई कीमत 71,095 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी, वहीं एनटॉर्क 125 टॉप वैरिएंट 81,075 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध की जाएगी।टीवीएस ने होली के अवसर पर स्टार सिटी प्लस बीएस 6 को नए डुअल टोन रंग विकल्प में लॉन्च किया है। इस वैरिएंट को 65,865 रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।