ट्रंप पर ट्रिपल अटैक : टिवटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने ब्लॉक किए अकाउंट- दी बड़ी चेतावनी

वॉशिंगटन। यूएस कैपिटल में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के फसाद के कुछ घंटों बाद ही सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनियां ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर उनके अकाउंट बंद कर दिए हैं। ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट 12 घंटे के लिए लॉक किया है लेकिन साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि अगर ट्रंप हिंसा भडक़ाने वाले ट्वीट करते रहेंगे तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद ही रहेगा।
ट्विटर ने ट्रंप से वे तीन ट्वीट बी डिलीट करने को कहा है जिन्हें इस हिंसा का मुख्य कारण बताया जा रहा है। वहीं फेसबुक और उसके मालिकाना हक वाले इंस्टाग्राम पर भी ट्रंप के पेजों को अगल 24 घंटों के लिए ब्लॉक कर दिया गया है। फेसबुक की ओर से कहा गया है, यह आपात स्थिति है और हम ट्रंप के वीडियो को प्लेटफॉर्म से हटाने सहित कई उचित कदम उठा रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ट्रंप के जिस वीडियो को हटा दिया गया है उसमें उन्होंने अमेरिकी चुनावों में धांधली का आरोप लगाया था और यूएस कैपिटल परिसर में हिंसा करने वाली भीड़ को लेकर सहानुभूति जाहिर की थी। हालांकि, अभी तक यूट्यूब ने ट्रंप को लेकर किसी कार्रवाई की घोषणा नहीं की है।
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने यूएस कैपिटल में घुसकर हंगामा मचाया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। यूएस कैपिटल के परिसर में सुरक्षा प्रबंधों को धता बताकर हिंसक भीड़ अंदर घुस गई तो सांसदों को बचाकर यहां से निकाला गया। वॉशिंगटन डीसी के मेयर ने राजधानी में कर्फ्यू की घोषणा की।