10/01/2022
ट्रक पलटने से लगा जाम
रुड़की। इमली खेड़ा मार्ग सोलानी नदी पुल के समीप एक अनियंत्रित ट्रक के पलट जाने से सड़क के दोनों ओर एक किलोमीटर तक वाहनों का जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस जाम को खुलवा कर सुचारू कराया। इमली खेड़ा मार्ग रविवार देर रात एक ट्रक सड़क के किनारे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया। जबकि समय रहते चालक ने कूदकर जान बचाई। ट्रक के सड़क के किनारे पलट जाने के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। बाद में ग्रामीणों व पुलिस ने क्रेन के माध्यम से ट्रक को निकालकर मार्ग को सुचारू कराया।