ट्रक की टक्कर से युवक की मौत
रुड़की। ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना लेकर लक्सर चीनी मिल आ रहे गढ़ी संघीपुर के युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने युवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है। जबकि उसका चालक फरार है। लक्सर के गढ़ी सांगीपुर गांव निवासी इस्लाम का बेटा अरमान ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना लादकर लक्सर चीनी मिल में डालने के लिए घर से निकला था। लक्सर रुड़की हाईवे पर हुसैनपुर गांव के पास उसे लगा कि ट्रॉली में लदा गन्ना नीचे गिर रहा है। इस पर अरमान ने ट्रैक्टरों रोका और गन्ना देखने के लिए पीछे ट्रॉली के पास चला गया। तभी एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर से अरमान गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अरमान को रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उधर, टक्कर मारने के बाद ट्रक का चालक अपने वाहन को वहीं पर छोड़ कर फरार हो गया। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि ट्रक पुलिस के कब्जे में है। पीड़ित पक्ष ने अभी तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।