ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

रुद्रपुर। दरऊ चौक पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अख्तर अली (52 वर्ष) पुत्र एहसान अली निवासी ग्राम भैंसिया टांडा किच्छा ठेके पर भूमि लेकर आजादनगर किच्छा में खेती किसानी करता था। शनिवार को वह बाइक पर सवार होकर किच्छा आ रहा था। इस दौरान दरऊ चौक पार करते समय उसकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। इस घटना में अख्तर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version