28/01/2021
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

रुडक़ी। औद्योगिक क्षेत्र रायपुर में फैक्ट्री से काम समाप्त कर घर लौट रहे बाइक सवार कर्मचारी की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फैक्ट्री से बुधवार देररात काम समाप्त कर घर लौट रहे फैक्ट्री कर्मी मंडावर निवासी पंकज कुमार (30) अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही बाइक सवार रायपुर औद्योगिक क्षेत्र के चौराहे के पास पहुंचा तो तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में भी कोहराम मच गया। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।