ट्रक खाई में गिरा, दो लोगों की मौत
नई टिहरी। चंबा-आराकोट-गुनोगी मोटर मार्ग एक 407 ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में ट्रक में सवार दोनों की लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्साल बौराड़ी भेजा। चंबा थानाध्यक्ष पंकज देवरानी ने बताया कि बीते सोमवार रात करीब नौ बजे गुनोगी गांव के निकट एक 407 ट्रक के गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना चंबा थाने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और खाई से भगवान दास (36) पुत्र रतन दास ग्राम ठेलारी पोस्ट नागणी तथा मंगल दास (45) पुत्र रतन दास निवासी ग्राम किरगणी चंबा को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचा। उन्होंने बताया दोनों लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मौके पर दोनों के शवों का पंचनामा कर पोटमार्टम के लिये जिला अस्पताल बौराड़ी भिजवाया।