ट्रक चालक की लापरवाही से मिस्त्री की मौत, केस दर्ज

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक चालक की लापरवाही से मिस्त्री की मौत हो गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए दिलशाद पुत्र हाशिम निवासी मोहल्ला चौहानान ने बताया कि उसका भाई नवाब अली निवासी राम रहीम कालोनी 29 अक्तूबर को ट्रासंपोर्ट नगर में सलीम मिस्त्री की दुकान के पास मौजूद था। आरोप था कि एक ट्रक चालक मुनव्वर ने देखे बिना ही ट्रक बैक कर दिया। परिणामस्वरूप पीछे खड़े उसके भाई को ट्रक ने रौंद दिया, जिसके कारण उसके भाई की मौत हो गई। एसएसआई अंशुल अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।