25/04/2023
त्रिवेणीघाट पर व्यापारी से जेब 50 हजार चोरी

ऋषिकेश। गंगा स्नान के लिए त्रिवेणीघाट पर पहुंचे एक व्यापारी के लोअर की जेब से चोरों ने हजारों की नगदी और जरूरी दस्तावेजों के साथ ही मोबाइल उड़ा लिया। नगदी और सामान गायब होने पर पीड़ित शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक हीरा लाल मार्ग निवासी व्यापारी पंकज पुत्र सतीश चंद्र गुप्ता ने शिकायत दी कि त्रिवेणी घाट पर उनके लोअर की जेब से चोरी हो गई। आरोप लगाया कि 50 हजार रुपये, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल चोरी कर लिया। आसपास तलाश के बावजूद कुछ पता नहीं लगा। त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों की पहचान के लिए घाट और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।