घर के अंदर कमरे से 10 हजार रुपये चोरी

ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट रोड पर स्थित एक घर से चोर 10 हजार रुपये की नगदी ले उड़े। घर के मालिक ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है।
पुलिस के मुताबिक, शिवकुमार निवासी त्रिवेणी घाट रोड ने एक तहरीर दी है। इसमें उन्होंने बताया कि उनके घर के कमरे से चोर ने 10 हजार रुपये की नगदी चुरा ली है। घटना पता उन्हें सुबह चला। कमरे के अंदर आलमारी में रखा सामान बिखरा था। शिवकुमार ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।


Exit mobile version