त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल 2 साल बढ़ाने के लिए भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल 2 साल बढ़ाने की मांग को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। विकासखण्ड भैंसियाछाना के जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक कर त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाने के एक सूत्रीय मांग पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए संघर्ष का ऐलान किया। बैठक की उपरांत जनप्रतिनिधियों ने खंड विकास अधिकारी हेमचंद्र कांडपाल के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायत प्रतिनिधियों को कोरोना काल में 2 साल तक विकास के काम करने का अवसर नहीं मिला। इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों को काम के लिए अतिरिक्त समय दिए जाने के लिए सरकार को अध्यादेश लाकर पंचायत के दो वर्ष के कार्यकाल को बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। ज्ञापन सौंपने में ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष चंद्र सिंह मेहरा,  गोपाल राम, दीवान सिंह मेहता, गीता चम्याल, देवेंद्र सिंह चम्याल, हरीश सिंह, देवेंद्र सिंह, महेश बोरा, धर्म सिंह, भावना देवी, सुरेंद्र राम, दीपा देवी, सोनू बिष्ट, नीमा देवी, सावित्री मेहरा, दीपा देवी, आदि लोग शामिल रहे।


Exit mobile version