त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर तत्काल फैसला लें मुख्यमंत्री

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के राज्य संयोजक जगत मर्तोलिया ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर तत्काल 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाए जाने की मांग पर अपना फैसला सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में सीएम के साथ 17 अक्तूबर को हुई मुलाकात की याद दिलाते हुए कहा कि आपने पंचायती राज अनुभाग एक से मुख्यमंत्री सचिव विनय शंकर पांडे के पास भेजी गई रिपोर्ट को तत्काल प्रस्तुत करने के लिए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी को आदेशित किया था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और झारखंड के बाद मध्य प्रदेश की सरकार भी प्रशासक समिति के माध्यम से कार्यकाल बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इस संवैधानिक मांग पर तत्काल मुख्यमंत्री को सरकार का मुखिया होने के नाते फैसला लेना चाहिए। उन्होंने मांग की कि संगठन के प्रतिनिधिमंडल को मिलने का मिलने का अवसर दिया जाए।