त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर महिला थाना पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में शनिवार को महिला थाना पुलिस ने एनटीडी चौकी पुलिस के साथ कसारदेवी क्षेत्र में होटलों, ढाबों और रिजॉर्ट्स में चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी ने किया। महिला थाना अल्मोड़ा की प्रभारी निरीक्षक जानकी भंडारी के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र के होटलों, ढाबों और रिजॉर्ट्स में जाकर वहां कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ की और उनकी जानकारी जुटाई। पुलिस ने इस दौरान होटलों व ढाबों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति भी जांची। होटल, ढाबा और रिजॉर्ट संचालकों को निर्देश दिए गए कि वे अपने सभी स्टाफ का शत-प्रतिशत सत्यापन कराएं। साथ ही परिसर में सुरक्षा के लिहाज से जरूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!