ट्रंचिंग ग्राउंड से उठ रही बदबू से ग्रामीणों में आक्रोश

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।     नगर निगम के स्थायी ट्रंचिंग ग्राउंड से उठ रही बदबू से आसपास के ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कूड़े का सही प्रबंधन नहीं होने से यह स्थिति पैदा हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि गिरगांव में कूड़ा डंप करने के साथ मृत पशुओं के शव भी फेंके जा रहे हैं, जिससे बीमारियों और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। बताया कि कूड़े का सही प्रबंधन न होने से बिंडिल्या, तलसारी, कंडी, जखेड़ सहित कई गांवों के लोग प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीण जितेंद्र सिंह, मीनाक्षी, सलोनी, अनिता देवी, सुनीता देवी, पवित्रा देवी का कहना है गिर गांव के समीप बने ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा जलाया जाता है, जिससे निकलने वाला जहरीला धुआं गंभीर बीमारियों का सबब बनता जा रहा है। तलसारी निवासी जितेंद्र सिंह ने बताया कि जहां यह ट्रंचिंग ग्राउंड बनाया गया है, वह नगर निगम की जमीन नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां मृत गोवंशों के शव भी कूड़े के साथ फेंके जा रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है और लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। बताया कि इससे उनकी बहन को श्वास की दिक्कत होने पर बेस चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। स्थिति इतनी खराब है कि उनकी बहन बोर्ड परीक्षा भी नहीं दे पाई है। बताया कि जब यह ट्रंचिंग ग्राउंड बनाया जा रहा था, तब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया था कि कूड़े का प्रतिदिन निस्तारण किया जाएगा। लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version