ट्रैवलर और भैंसा गाड़ी की भिड़ंत, चार लोग घायल, एक मवेशी की मौत

ट्रैवलर में सवार होकर हिमाचल से नेपाल जा रहे थे लोग

काशीपुर। ग्राम कनौरी में एक ट्रैवलर बस और भैंसा गाड़ी में भिड़ंत हो गई। हादसे में बस सवार तीन महिला समेत चार लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जबकि मवेशी की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश के शिमला से 25 लोग टेंपो ट्रैवलर में नेपाल जा रहे थे। मंगलवार को ग्राम कनौरी में ट्रैवलर की भैंसा गाड़ी से भिड़ंत हो गई। जिससे ट्रैवलर सड़क किनारे पलट गई। ट्रैवलर के पलटने से उसमें सवार दिल प्रसाद अधिकारी, पवित्रा, कल्पना अधिकारी, ललिता अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दो लोगों को मामूली खरोचें आई। वहीं, हादसे में मवेशी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को 108 एंबुलेंस से बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया और फिर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। ट्रैवलर सवार लोगों ने बताया कि वह शिमला से सेब तोड़कर अपने घर वापस जा रहे थे। इधर, बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने कहा ग्राम कनोरी में ट्रैवलर और भैंसा गाड़ी की भिड़ंत हुई है। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि एक मवेशी की मौत हो गई है।