14/11/2022
ट्रांसपोर्ट कारोबारी के दफ्तर से नगदी चोरी में महिला गिरफ्तार

देहरादून। दर्शनीगेट स्थित ट्रांसपोर्ट कारोबारी के दफ्तर से 25 हजार नगदी चोरी और अन्य सामान चोरी में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। लक्खीबाग चौकी इंचा
र्ज प्रवीण सैनी ने बताया कि धर्मवीर पाल दर्शनीगेट पास पाल टूर एंड ट्रेवल्स नाम से दफ्तर चलाते हैं। 12 नवंबर को कुछ देर दफ्तर खाली रहा। इस दौरान गल्ले से 25 हजार रुपये नगदी, लैटर पैड चोरी हो गया। पुलिस ने केस दर्ज चोरी की आरोपी महिला शबनम निवासी मद्रासी कॉलोनी गिरफ्तार कर उससे चोरी किए गए 14500 रुपये बरामद किए हैं।