
देहरादून(आरएनएस)। विक्रम जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बृजेश संत से मुलाकात की। अधिकारी के कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन देने के बाद विक्रम संचालकों ने हड़ताल समाप्त की। चालकों ने फिर से विक्रम संचालन शुरू कर दिया। सोमवार को विक्रम संचालकों का कहना है कि आरटीओ की ओर से उन्हें विक्रम 6+ 1 में कनवर्ट करने का आदेश जारी किया गया था। आदेश नहीं मानने पर करीब तीस के आसपास विक्रम को सीज किया गया। इसी के विरोध में पांच दिन से समस्त विक्रम संचालकों ने संचालन ठप कर दिया था। संचालकों का कहना है कि उनके विक्रम 7+ 1 में पास हैं। सोमवार को बड़ी संख्या में विक्रम संचालक इंदिरा मार्केट समिति कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां से सभी कुलहाल सहस्त्रधारा रोड स्थित ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बृजेश कुमार संत के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारी के समक्ष मांग उठाई कि कोर्ट का आदेश आने तक विक्रम संचालकों के खिलाफ बेवजह कार्रवाई नहीं की जाए। उन्होंने आगे कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया। इसके बाद समिति ने हड़ताल समाप्त करते हुए विक्रम संचालन फिर से शुरू कर दिया। इस दौरान समिति के संरक्षक व भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, अध्यक्ष सतीश शर्मा, सचिव संजय अरोड़ा, सचिव संजय अरोड़ा, उपाध्यक्ष पवन कुमार, उप सचिव अतुल अग्रवाल, हरिओम चौधरी, राजेंद्र सिंह ढिल्लो, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र नेगी, पुनीत तलवार, विकेश जस्सल, देवेंद्र सिंह रावत, संजय धीमान, प्रमोद कुमार, नदीम खान आदि मौजूद रहे। उधर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया कि परिवहन विभाग अपने दायित्वों का पालन नहीं कर रहा। इस कारण विक्रम की हड़ताल के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

