ट्रांसफार्मर और बिजली पोल की आग से अफरातफरी

रुड़की। ट्रांसफार्मर और बिजली पोल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर ऊर्जा निगम के जेई सुनील कुमार, कांस्टेबल विकास त्यागी और अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन ने कड़ी मशक्कत कर आग को अन्य जगह फैलने से बचाकर उसको बुझा दिया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के भारत नगर में अल सुबह ट्रांसफार्मर में आग लग गई। ट्रांसफार्मर की आग ने पास में ही खड़े बिजली पोल को भी अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में आग का धुआं आसमान में तक पहुंच गया और आग की लपटें भी बढ़ने लगी। क्षेत्रवासियों ने खुद को बचाने के भी प्रयास शुरू कर दिए और आसपास के लोगों को अलर्ट किया। सूचना मिलने पर ऊर्जा निगम के जेई, सोत बी चौकी के कॉन्स्टेबल और अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन की टीम ने पहले तो लोगों को आसपास से हटाया और बचाव अभियान शुरू कर दिया। टीम ने कड़ी मशक्कत कर ट्रांसफार्मर और बिजली पोल में लगी आग को बुझा कर बड़ा नुकसान होने से बचा लिया। गनीमत रही कि आग घनी आबादी और पास के ही एक कबाड़ी गोदाम तक नहीं पहुंची। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। अग्निशमन टीम में भजन सिंह नेगी, अतर सिंह राणा, संदीप कुमार और देवेंद्र सिंह भंडारी शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version