27/10/2021
ट्रेन से मिला अधेड़ का लावारिस शव
रुड़की। बुधवार सुबह करीब चार बजे गोहाटी से जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने कोच संख्या एस 8 में किसी का शव पड़ा होने की सूचना ट्रेन के स्टाफ को दी। स्टाफॅ ने मुरादाबाद कंट्रोल को जानकारी दी। उस समय ट्रेन नजीबाबाद स्टेशन से आगे निकल चुकी थी। इस पर कंट्रोल ने लक्सर में जीआरपी को सूचना देकर शव उतारने के निर्देश दिए। निर्देश पर जीआरपी ने ट्रेन रकते ही कोच में चढ़कर जांच की तो करीब 55 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृत व्यक्ति के पास कोई भी सामान नहीं था। उसके शरीर पर कई जगह पट्टियां भी बंधी हुई थी। जीआरपी ने शव उतारने के बाद उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कोई उसे पहचान नहीं सका। जीआरपी एसओ प्रदीप राठौर ने बताया कि शव को फिलहाल शिनाख्त के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।