12/10/2022
ट्रेन से कटकर युवक की मौत, नहीं हुई शिनाख्त
रुद्रपुर। छत्तरपुर रेलवे क्रासिंग से सुबह एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। दोपहर बाद तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। उसके पास से अभी तक कोई ऐसा कागज आदि नहीं मिल सका है। पुलिस छानबीन कर रही है। मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे के आसपास छत्तरपुर रेलवे क्रासिंग पर एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची सिडकुल चौकी पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र 35-40 की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि सोनाटा कंपनी की गोल्डन कलर की चेन भी शव के पास से मिली है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।