ट्रेन से कटकर कोटद्वार निवासी वृद्धा की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)। शांतिपुरी गेट के पास बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक पार कर रही कोटद्वार निवासी एक वृद्धा की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार सुबह करीब पौने दस बजे पैसेंजर ट्रेन संख्या 05401 बरेली से लालकुआं को जा रही थी। शांतिपुरी रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही एक वृद्ध महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतका के बैग में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान 85 वर्षीय राधा देवी पत्नी कमल अधिकारी निवासी तलारामपुर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई। सूचना पर पहुंचे मृतका के रिश्तेदारों ने बताया कि वह दो दिन पूर्व तल्ला जवाहर नगर निवासी अपनी बड़ी बहन से मिलने आई थी। बुधवार सुबह अपनी बहन के वहां से वापस अपने घर कोटद्वार के लिए निकली थी कि जल्दबाजी में रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय हादसा हो गया। पंतनगर थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।