10/07/2022
किच्छा में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
रुद्रपुर। पुलभट्टा के निकट ट्रेन से गिर कर युवक की मौत हो गयी। पुलभट्टा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार तड़के पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पुलभट्टा के निकट रेलवे लाइन पर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त तस्लीम (25 वर्ष) पुत्र अब्दुल करीम निवासी वार्ड 19 सिरौली कलां के रूप में की। पुलभट्टा थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि तसलीम नशे का आदी था। शविवार रात ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।