ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

रुद्रपुर। रविवार देर शाम टनकपुर से पीलीभीत जा रही ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। यह घटना बनगवां रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। युवक की जेब में एक पत्र भी मिला है। इसमें कुछ लोगों के नाम लिखे हैं। पीलीभीत-टनकपुर रेलवे ट्र पर ट्रेन टनकपुर से पीलीभीत जा रही थी। बनगवां रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। सोमवार को युवक की शिनाख्त मझोला निवासी 21 वर्षीय पूरन पुत्र मोहन स्वरूप के रूप में उसके परिजनों ने की। मृतक के परिवार में उसके माता-पिता व दो भाई, बहन हैं। इनका रो-रोकर बुरा हाल है। सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि मृतक की जेब में पत्र मिला है। जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।

शेयर करें..