ट्रेडिंग में कमाई का झांसा दे 68 लाख की ठगी का आरोपी भोपाल से गिरफ्तार
देहरादून(आरएनएस)। ट्रेडिंग में मोटी कमाई का झांसा देकर 68 लाख रुपए की ठगी में शामिल आरोपी को गुरुवार को साइबर थाना पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। मामले में बीते बीस फरवरी को डीएल रोड निवासी पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी से ठगी में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीते 20 फरवरी को अश्वनी कुमार निवासी डीएल रोड की तहरीर पर साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मेलिसा नाम की महिला से उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज किया। उसने खुद को प्रतिष्ठित शेयर ट्रेडिंग कंपनी से जुड़ा बताया। पीड़िता को एक ग्रुप में जोड़कर वहां अपनी एप का लिंक देकर उसके जरिए ट्रेडिंग का झांसा दिया गया। पीड़ित ने झांसे में आकर 68 लाख रुपए का निवेश किया। निवेश पर मोटा लाभ दिखाया गया। जब पीड़ित ने रकम निकालने की कोशिश की तो उन्हें साइबर ठगी का पता लगा। मामले में साइबर थाना पुलिस ने जांच के दौरान ठगी से जुड़े विकास त्रिवेदी पुत्र संतोष त्रिवेदी निवासी गोपालनगर, किदवईनगर, खानपुर नगर यूपी और अभिषेक मिश्रा पुत्र वीके मिश्रा निवासी संजय गांधी नगर, नौबसता कानपुर नगर यूपी की पहचान कर उन्हें धारा 41ए के तहत नोटिस दिया। जांच में सनमान सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी मदर इंडिया कॉलोनी, ईदगाह हिल्स, थाना शाहजनाबाद, मध्यप्रदेश भोपाल का नाम सामने आया। उसे भोपाल में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से एक पीओएस मशीन, पांच चेक बुक, चार ब्लैंक चेक, दो पासबुक आदि बरामदगी की गई। इससे ठगी में शामिल कुछ अन्य लोगों का नाम भी पता लगा है। उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।