8 सितंबर को दुकानों में काले झंडे लगाकर विरोध करेंगे व्यापारी

प्रदेश व्यापार मंडल (चौधरी) के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि हरिद्वार जिले और महानगर की अपील पर दुकानों में काले झंडे लगाकर जो विरोध 2 सितंबर को होना तय था, वह अब 8 सितंबर को होगा। क्योंकि 31 अगस्त को प्रदेश संरक्षक सुरेश बंसल के निधन होने के कारण विरोध का निर्णय स्थगित करना पड़ा था। मीडिया को जारी बयान में चौधरी ने कहा कि प्रदेश व्यापार मंडल निरंतर कोरोना काल के बिजली-पानी और स्कूल की फीस माफ किए जाने की मांग कर रहा है और कुंभ को लेकर भी अभी तक सरकार ने व्यापारियों से कोई वार्ता नहीं की है। चौधरी ने कहा कि व्यापारी अब अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। पहले व्यापारी काले झंडे लगा कर अपनी दुकानों पर प्रदर्शन करेंगे और यदि तब भी सरकार ने व्यापारियों की नहीं सुनी तो व्यापारी सडक़ों पर उतर कर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। चौधरी ने कहा पर्यटन से जुड़े हर कारोबारी का बुरा हाल है। मार्च से अब तक कोई काम नहीं है। व्यापारी के बैंक के लोन व बिजली-पानी के बिल और स्कूलों की फ़ीस के लिए संस्थाए लगातार दबाव बना रही हैं।