सरकार की नीतियों के विरोध में देश की ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आयुध निर्माणी देहरादून कर्मचारी संघर्ष समिति ने दिया समर्थन

 1 min ago admin

देहरादून। सरकार द्वारा कर्मचारियों पर लगातार किये जा रहे कुठाराघात के विरोध में देश की विभिन्न ट्रेड यूनियन व फेडरेशन के आह्वान पर दिनाँक 03 जुलाई 2020 को आयोजित एक दिवसीय विरोध दिवस को आयुध निर्माणी कर्मचारियों की सयुंक्त संघर्ष समिति ने अपना पूर्ण समर्थन देते हुए प्रदर्शन किया। 
इस दौरान वक्ताओ ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जिस प्रकार से कोविद-19 की आड़ में इस देश की मेहनतकश जनता पर मार की गई है उसके विरुद्ध एक स्वर में जोरदार आवाज उठाना समय की पुकार है।
देश की केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साथ मिलकर सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का जोरदार विरोध किया जा रहा है। कर्मचारी मांग कर रहे थे कि आयुध निर्माणियों का कोई निगमीकरण नही होना चाहिए। रक्षा क्षेत्र में कोई निजीकरण /आउटसोर्सिंग और एफडीआई नहीं चलेगा। आयुध निर्माणियां ,DRDO, MES, नौसेना और DGQA के कर्मचारियों की सभी लंबित मांगों को निर्धारित करें। एनपीएस नही चलेगा। श्रम कानूनों में बदलाव नही चलेगा। डीए/डीआर फ्रीज करना नहीं चलेगा। आर्टिसन स्टाफ (ट्रेड्समैन इंटर ग्रेड रेश्यो), डीआरडीओ की डीआरटीसी समीक्षा, सभी निदेशालयों में सभी श्रेणियों के कैडर पुनर्गठन और एमएसीपी विसंगतियों आदि के लिए संशोधित, संशोधित अनुपात, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों का कोई निजीकरण और विघटन नहीं चलेगा।
सरकारी विभागों को बंद नहीं करना और रक्षा सहित सरकारी विभागों में खाली पड़े सभी पदों को भरना होगा।
इसके अलावा आई आर डी ई, में भी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही साथ भविष्य में लगातार संघर्ष का आह्वान किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Share this page as it is...!!!!