ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल

विकासनगर। हरबर्टपुर पांवटा हाईवे पर ढालीपुर यात्री प्रतिक्षालय के समीप सड़क किनारे खड़े बाइक सवार युवती सहित तीन लोगों को ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवती सहित तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। चिकित्सकों ने घायलों मे शामिल युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
सोमवार देर रात करीब दस बजे पुलिस को ढालीपुर यात्री प्रतिक्षालय के समीप दुर्घटना होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और घायलों से जानकारी ली। पुलिस के अनुसार युवती और दो लोग विकासनगर की ओर आ रहे थे। यात्री प्रतिक्षालय के पास बाइक से उतरकर तीनों सड़क किनारे बात कर रहे थे। तभी हरबर्टपुर की ओर से पांवटा की ओर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सहित तीनों को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार रविदत्त जोशी (34)उर्फ रामपाल पुत्र डीआर जोशी निवासी लक्ष्मणपुर विकासनगर, वंदना बिष्ट पुत्री गुरमीत निवासी दुर्गा मंदिर के समीप डाकपत्थर रोड और नटवर राणा पुत्र महेंद्र सिंह निवासी लक्ष्मणपुर डाकपत्थर रोड गंभीर रूप से घायल हो गये। इस दौरान बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपजिला चिकित्सालय विकासनगर पहुंचाया। जहां रविदत्त जोशी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। युवती और दूसरे घायल का उपजिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। ट्रैक्टर और चालक की तलाश की जा रही है।