खुशियां बदली मातम में, ऐसे खींच लाई नवविवाहिता को मौत

अबोहर।  आज सुबह नामदेव चौक में ट्राली की चपेट में आने से एक एक्टिवा सवार नवविवाहिता की मौत होना समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन मृतक युवती के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रवनीत कौर (22) पत्नी गुरतेज सिंह के रूप में हुई है। उसका विवाहित करीब 6 महीने पहले उसकी शादी हुई थी और वह हनुमानगढ़ रोड पर आईलेट्स करती थी। आज सुबह करीब 8 बजे अपने पति को मलोट चौक पर छोड़कर स्कूटर से अपने आईलेट्स सेंटर के लिए निकली।
इसी बीच जब वह नामदेव चौक के पास पहुंची तो एक टिप्पर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद टिप्पर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर मारपीट की। लोगों ने स्थानीय थाने को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version